CG- फर्जी डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: महिला प्राचार्य को जान से मारने की धमकी... महिला टीचर पहले ही हो चुकी हैं गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Fake Deputy Collector arrested Threat to kill female principal

CG- फर्जी डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: महिला प्राचार्य को जान से मारने की धमकी... महिला टीचर पहले ही हो चुकी हैं गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान....
CG- फर्जी डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: महिला प्राचार्य को जान से मारने की धमकी... महिला टीचर पहले ही हो चुकी हैं गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Crime News

जशपुर। स्वयं को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस दिखाते हुये प्राचार्य के साथ अमर्यादित व्यवहार करने एवं धमकी देकर फरार रहने वाले आरोपी रवि शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का मामला है। आरोपी फरार होकर रायपुर में छुपा हुआ था। प्रकरण की सहआरोपिया महिला शिक्षिका को माह जनवरी 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के विरूद्ध थाना जशपुर में धारा 294, 506, 34 भा.द.वि. 3(1)(द) 3(2)(V,क) एससी/एसटी एक्ट का अपराध दर्ज है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.04.2023 को सिटी कोतवाली अंतर्गत एक स्कूल की महिला प्राचार्य ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के लगभग 11ः00 बजे अपने विद्यालय में शिक्षकों की मीटिंग ले रही थी, उसी दौरान उसी स्कूल की एक शिक्षिका एवं उसका साथी रवि शंकर मिश्रा विद्यालय के मीटिंग हाॅल में आकर जो अपने आपको डिप्टी कलेक्टर होने का परिचय देते हुये किसी बात को लेकर महिला प्राचार्य से विवाद कर अमर्यादित व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी दिया, इस कृत्य में रवि शंकर मिश्रा के साथ रही साथी शिक्षिका भी साथ दे रही थी। प्रार्थिया को अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना जानते हुये भी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना को घटित किया गया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जशपुर में धारा 294, 506, 34 भा.द.वि. 3(1)(द) 3(2)(V, क) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। 

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। प्रकरण का दूसरा आरोपी रवि शंकर मिश्रा फरार था, जिसकी लगातार पुलिस टीम के द्वारा उसके सभी संभावित स्थान एवं मूल निवास में दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर एवं सायबर सेल द्वारा उक्त आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायपुर से उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी रवि शंकर मिश्रा उम्र 37 साल निवासी रूकारोड़ सालिनी हाॅस्टिपल के पास ओरमांझी जिला रांची (झारखंड) को दिनांक 23.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।