Electronic Mosquito Killer : आ गया मच्छरों का काल! बवंडर बनाकर खींच लेती है मच्छरों का पूरा झुण्ड, खतरनाक बीमारियों से दूर रखेगी ये पोर्टेबल लैंप, कीमत सिर्फ इतनी...

Electronic Mosquito Killer: The time of mosquitoes has come! Makes a whirlwind and pulls the whole herd of mosquitoes, this portable lamp will keep away from dangerous diseases, the price is only... Electronic Mosquito Killer : आ गया मच्छरों का काल! बवंडर बनाकर खींच लेती है मच्छरों का पूरा झुण्ड, खतरनाक बीमारियों से दूर रखेगी ये पोर्टेबल लैंप, कीमत सिर्फ इतनी...

Electronic Mosquito Killer : आ गया मच्छरों का काल! बवंडर बनाकर खींच लेती है मच्छरों का पूरा झुण्ड, खतरनाक बीमारियों से दूर रखेगी ये पोर्टेबल लैंप, कीमत सिर्फ इतनी...
Electronic Mosquito Killer : आ गया मच्छरों का काल! बवंडर बनाकर खींच लेती है मच्छरों का पूरा झुण्ड, खतरनाक बीमारियों से दूर रखेगी ये पोर्टेबल लैंप, कीमत सिर्फ इतनी...

Electronic Mosquito Killer :

 

नया भारत डेस्क : मच्छरों का खात्मा करने के लिए या तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं या फिर मॉस्किटो रेपेलेंट स्प्रे घर पर ले आते हैं लेकिन इनसे मच्छर रुक जरूर जाते हैं लेकिन खत्म नहीं होते हैं. अगर आप मच्छरों का खात्मा करना चाहते हैं और इसके लिए कम खर्च में एक डिवाइस तलाश रहे हैं तो अब आप की तलाश पूरी हुई क्योंकि हम आपके लिए एक इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस लेकर आए हैं जो ना सिर्फ मच्छरों का खात्मा करता है बल्कि आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. Electronic Mosquito Killer

कौन सा है यह डिवाइस

जैसे डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो अमेजन पर उपलब्ध है और ग्राहक इसे सिर्फ ₹689 में अपने घर ला सकते हैं. यह डिवाइस पूरी तरह से इकोफ्रैंडली है और इसका नाम Bug Zapper Mosquito and Fly Killer Indoor Light with Electric Killing Lamp Portable USB LED Trap है. यह डिवाइस दो यूनिट्स से मिलकर बना हुआ है जिसमें एक यूनिट लाइन का काम करता है तो वही दूसरा यूनिट सक्शन का काम करता है. (Electronic Mosquito Killer)

इन दो यूनिट से मिलकर बने हुए इस डिवाइस में मच्छर खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं और उनका खात्मा हो जाता है. यह डिवाइस इतनी तेजी के साथ काम करता है कि आपके पलक झपकने जितनी देर में ही सैकड़ों मच्छर खत्म हो जाते है. किस तरह से करता है काम आपको बता दें कि यह डिवाइस हर तरह के कीट पतंगों को खत्म करने के काम आता है. (Electronic Mosquito Killer)

इसके पहले यूनिट में एक खास ब्लू कलर की लाइटिंग ऑफर की जाती है जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मच्छर इस लाइटिंग का पीछा करते हुए इसके अंदर तक चले आते हैं और जैसे ही मच्छर अंदर प्रवेश करते हैं इसका दूसरा यूनिट एक्टिवेट हो जाता है और इसके अंदर लगी हुई पावरफुल मोटर इन्हें खींच लेती है और उनका खात्मा कर देती है. (Electronic Mosquito Killer)