Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती छत्तीसगढ़ में सोमवार को सुबह आठ बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आने से धरती कांप उठी। अंबिकापुर में आए इस भूकंप की गहराई 10 किमी थी। इससे पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे। Earthquake in Chhattisgarh : Earthquake trembled in Chhattisgarh due to earthquake...felt earthquake tremors....earthquake of 4.3 magnitude in this district. Earthquake tremors were felt in Chhattisgarh at 8 am on Monday. Earth trembled due to an earthquake of magnitude 4.3. The depth of this earthquake in Ambikapur was 10 km. Earlier, many tremors of earthquake were felt in Andaman and Nicobar Islands

Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....
Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

Earthquake in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सुबह आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. 4.3 तीव्रता का भूकंप आने से धरती कांप उठी. अंबिकापुर में आए इस भूकंप की गहराई 10 किमी थी. इससे पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे.(Earthquake in Chhattisgarh)

अधिकृत जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजकर 10 मिनट दो सेकेंड पर अंबिकापुर से 79 किमी WNW पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है. इसकी गहराई 10 किमी थी. इस भूकंप की 82.44 लंबा था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.(Earthquake in Chhattisgarh)

आज 11 जुलाई को सुबह 8.10 बजे अम्बिकापुर से 79 किमी दूर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पास भूकम्पीय झटके महसूस किए गए। भूकम्प का एपी सेंटर अर्थात केंद्र  बैकुंठपुर से पश्चिम- उत्तर दिशा में 16 किमी दूर स्थित था जिसका भौगोलिक निर्देशांक 23.36°उत्तरी अक्षांश और 82.44° पूर्वी देशान्तर था। भूकम्प की तीव्रता 4.3 रिक्टर माँपी गयी जो एक मोडरेट श्रेणी का भूकम्प अर्थात हल्के से उच्च तीव्रता का था। इस श्रेणी के भूकम्प से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है जो कच्चे बनावट को नुकसान पहुंचा सकता है। परन्तु भूकम्पीय क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है।(Earthquake in Chhattisgarh)

हालांकि 16 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब अंबिकापुर में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.(Earthquake in Chhattisgarh)