CG- मां की पीट-पीटकर हत्या: चंद पैसों की लालच में शराबी बेटा बना हैवान, नशे में धुत होकर बुजुर्ग माता-पिता को लाठी से पीटा, मामला जान रह जाएंगे दंग....

Drunken son beats mother to death

CG- मां की पीट-पीटकर हत्या: चंद पैसों की लालच में शराबी बेटा बना हैवान, नशे में धुत होकर बुजुर्ग माता-पिता को लाठी से पीटा, मामला जान रह जाएंगे दंग....
CG- मां की पीट-पीटकर हत्या: चंद पैसों की लालच में शराबी बेटा बना हैवान, नशे में धुत होकर बुजुर्ग माता-पिता को लाठी से पीटा, मामला जान रह जाएंगे दंग....

Drunken son beats mother to death

कोंडागांव। चंद पैसों की लालच में शराबी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। केशकाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना केशकाल क्षेत्र के ग्राम सिदावंड का मामला है। रात्रि 10-11 बजे आरोपी सोभीराम मरकाम नशे में धुत अपनी मां उपासिन बाई मरकाम व पिता जेठूराम मरकाम को शराब और पीना है पैसा दो बोला।

वृद्ध माता पिता के पास पैसा नही होने से आरोपी सोभीराम मरकाम द्वारा तुम लोगो को जब भी पैसा मांगता हूँ, नही देते हो, आज तुम दोनो को जान से मार दूंगा बोलते हुए आवेश में आकर घर में रखे घावड़ा लकड़ी के डण्डा से पिता के सिर बांये कान, बाये हाथ को तथा अपनी मां के सिर व पीठ में प्राण घातक डण्डा से हमला कर मां की हत्या कर दिया, जिसे देख आरोपी के पिता डर के कारण वहां से भाग गया।

प्रार्थी जेवू राम मरकाम कि रिपोर्ट पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 99/2024 धारा 109. 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के गिरफ्तारी हेतु थाना केशकाल से तत्काल टीम गठित किया गया जो आरोपी शोभीराम मरकाम पिता जेदूराम मरकाम उम्र 37 वर्ष निवासी सिदावण्ड नयापारा घटना कर फरार होने के लिए सिदावंड जगल में छुपा था।

आरोपी को घेराबंदी कर पकडे पुछताछ करने पर घटना करना कबूल करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।