Digital banking unit: PM Modi ने सभी देश वासी को दी बड़ी सौगात ! अब देश में 75 Digital Banking Unit हुई शुरू, पीएम मोदी बोले- अब बैंक खुद चलकर गरीब के घर जाएंगे......
Digital banking unit: PM Modi gave a big gift to all the countrymen! Now 75 Digital Banking Unit has started in the country, PM Modi said - Now the banks themselves will go to the homes of the poor. Digital banking unit: PM Modi ने सभी देश वासी को दी बड़ी सौगात ! अब देश में 75 Digital Banking Unit हुई शुरू, पीएम मोदी बोले- अब बैंक खुद चलकर गरीब के घर जाएंगे......




Digital banking unit:
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वित्तीय समावेशन को और ज्यादा व्यापक बनाने के एक अन्य उपाय के रूप में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (DBU) को राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स समेत देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है. ये सेवाएं कागजी, लिखा-पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होगी. ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान होगी. इससे गांव और छोटे शहर में पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा. (Digital banking unit)
‘बैंक और गरीबों के बीच की दूरी खत्म होगी’ :
पीएम मोदी ने कहा, ‘बैंकिग व्यवस्था को सुधारना, मजबूत करना और उसमें पारदर्शिता लाना हमारा उद्देश्य है. लोगों का सशक्तिकरण हमारी सरकार का लक्ष्य है. अब बैंक खुद चलकर गरीब के घर जाएंगे इसके लिए हमें बैंक और गरीबों के बीच की दूरी कम करनी होगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बैंकिंग सेवाओं को दूर-सुदूर में, घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है. भारतीयों के जीवन को आसान बनाने का जो अभियान देश में चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है. ये ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है, जो मिनिमम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मैक्सिमम सेवाएं देने का काम करेगी. (Digital banking unit)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी घोषणा :
आपको बता दें कि इस योजना में 11 सरकारी बैंक, 12 प्राइवेट बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। (Digital banking unit)
डिजिटल बैंकिंग यूनिट से मिलेंगी ये सेवाएं :
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के शुरू होने से अब सेविंग अकाउंट खोलने, पासबुक प्रिंट करने, विभिन्न बैंक योजनाओं निवेश करने और लोन के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. अब घर के पास ही यह सुविधा मिलने वाली है. (Digital banking unit)