डॉ. पवन ओला के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन




भीलवाड़ा। शहर के नामचीन बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल को भीलवाड़ा अरबन को - ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विजय पांडे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल के खिलाफ परिजनों व सर्व समाज के लोगो ने बुधवार को अस्पताल के बाहर डॉक्टर के पुतले के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पवन ओला का पुतला भी फूंका गया। परिजनों का कहना है कि विजय पांडे की मौत का जिम्मेदार बृजेश बांगड़ अस्पताल व चिकित्सक पवन ओला है। इसी के चलते बुधवार को दोपहर अस्पताल के बाहर धरना देकर डॉक्टर के पुतले के साथ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। पांडे के भाई विवेकानंद पांडे ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदर्शन में मृतक पांडेय के परिवार की महिलायें भी शामिल थी। इनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां भी थी। बाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पांडे की मौत का जिम्मेदार बताये जा रहे डॉक्टर ओला का पुतला फूंका। उधर, प्रदर्शन को देखते हुये एसडीएम ओमप्रभा और सुभाषनगर थानाप्रभारी पुष्पा कांसोटिया, भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत सिंह सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाले हुए था। उधर परिजन व अन्य पीड़ितो ने बांगड़ मैनेजमेन्ट व डॉक्टर पवन ओला से मिलने के लिए अड़े रहे, लेकिन प्रशासन ने मिलने नही दिया, काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन व परिजनों के बीच समझाईश हुई, समझाइश मे 10 दिनों में जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया। शहर विधायक विट्टलशंकर अवस्थी भी मौके पर पहुंचे हैं, व एसडीओम प्रभा से मिलकर मामले की गंभीरता से अवगत करवाया, उधर परिजनों में काफी रोष देखने को मिला, सुभाष नगर थाना पुलिस मय जाब्ता मौजूद रही। उधर परिजनों ने आक्रोशित होते हुए बताया की यदि डॉक्टर व बांगड़ चिकित्सालय के खिलाफ उचित कार्यवाही नही की जाती है तो उग्र आंदोलन कर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे, इस दौरान शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पार्षद रेखापुरी, अधिवक्ता छैल बिहारी, आजाद शर्मा, मनोज पालीवाल, अनिता व्यास, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास, पूरणमल शर्मा सहित सैंकड़ों सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।