CG में नाचते-नाचते मौत: शादी में डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक की मौत... देखते-देखते चली गई जान...हर्ट अटैक का अंदेशा…

कुछ दिन से आप सोशल मीडिया के माध्यम से देखते व सुनते होंगे नाचते ,गाते , आज कल लोगो की मौत हो रही है । ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में भी आया है बारात में डांस के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

CG में नाचते-नाचते मौत: शादी में डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक की मौत... देखते-देखते चली गई जान...हर्ट अटैक का अंदेशा…
CG में नाचते-नाचते मौत: शादी में डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक की मौत... देखते-देखते चली गई जान...हर्ट अटैक का अंदेशा…

जांजगीर-चांपा। कुछ दिन से आप सोशल मीडिया के माध्यम से देखते व सुनते होंगे नाचते ,गाते , आज कल लोगो की मौत हो रही है । ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में भी आया है बारात में डांस के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक डांस करते करते अचानक जमीन पर गिर गया, जिसे बेसुध हालात में अस्पताल लेजाया गया। डॉक्टरों ने युवक के मौत की पुष्टि की। जांजगीर जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का यह मामला है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सक्ती जिले के रहने वाले देवलाल दुग्गा जांजगीर के रसेड़ा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। यहां पर जर्वे गांव से बारात आई थी। बारात में डीजे की धुन पर देवलाल साहू भी डांस कर रहा थे। डांस करते हुए वे अचानक जमीन पर लुढ़क गए। आनन फानन में अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद अकलतरा पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हर्ट अटैक का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।