865 लोगों की मौत: देश में घटे कोरोना मामले... 24 घंटे में आए एक लाख 7 हजार नए केस... 800 से ज्यादा ने तोड़ा दम.... कोरोना के नए केस दर्ज करने के मामले में यह राज्य टॉप पर......

865 लोगों की मौत: देश में घटे कोरोना मामले... 24 घंटे में आए एक लाख 7 हजार नए केस... 800 से ज्यादा ने तोड़ा दम.... कोरोना के नए केस दर्ज करने के मामले में यह राज्य टॉप पर......

...

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 के 1,07,474 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 865 मरीजों ने दम तोड़ दिया. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है. कोरोना के सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में केरल टॉप पर है. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 12 हजार 009 नए मामले, महाराष्ट्र में 11 हजार 394 मामले, तमिलनाडु में 7 हजार 524 मामले और राजस्थान में 5 हजार 602 नए मामले सामने आए हैं.

देश में पॉजिटिविटी रेट करीब आठ फीसदी है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 13 हजार 246 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार 148 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 698 डोज़ दी जा चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश में कल से 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल खुलेंगे. इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी. साथ ही सभी डिग्री कॉलेज भी खोले जाएंगे. इसका शासनादेश जारी हो गया है.

कर्नाटक में कोरोना से 50 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई और राज्य में 12,009 नए मामले आए और 50 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,87,733 हो गई और मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गई. राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 14,950 नए मामले आए थे. 25,854 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 37,39,197 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या अब 1,09,203 है.