CG कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज मिले इतने नए मरीज... प्रदेश के इन 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... 2 मौत भी...देखें Corona Bulletin....

corona virus update chhattisgarh 17 september 2022 Chhattisgarh corona update रायपुर 17 सितम्बर 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है.

CG कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज मिले इतने नए मरीज... प्रदेश के इन 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... 2 मौत भी...देखें Corona Bulletin....
CG कोरोना से 2 मौत ब्रेकिंग: आज मिले इतने नए मरीज... प्रदेश के इन 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... 2 मौत भी...देखें Corona Bulletin....

corona virus update chhattisgarh 17 september 2022

Chhattisgarh corona update रायपुर 17 सितम्बर 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 93 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 676  हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update) 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1175430 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1160631 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 664 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14123 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 730 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.97 प्रतिशत


• आज 17 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.97 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 730 सैंपलों की जांच में 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


प्रदेश के 15 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया
प्रदेश के 08 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही


• प्रदेश में आज 17 सितम्बर को 15 जिलों जांजगीर-चांपा से 01, कोंडागांव एवं सूरजपुर से 02-02, महासमुंद एवं बिलासपुर से 03-03, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर एवं बेमेतरा से 04-04, धमतरी, बलौदाबाजार एवं रायपुर से 07-07, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 09-09, बालोद से 12, सरगुजा से 19 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।


• प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 08 जिले सुकमा में 02, दंतेवाड़ा में 03, गौरेला पेंड्रा-मरवाही में 05, कांकेर में 07, कबीरधाम एवं कोंडागांव में 08-08, जांजगीर-चांपा में 09, बस्तर में 10 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।