69 मौतें BIG CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े फिर बढ़े... मरीजों की संख्या में आयी कमी...… नए मरीजों का आंकड़ा 3 हजार से नीचे... इस जिले में सर्वाधिक मौतें... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….

69 मौतें BIG CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े फिर बढ़े... मरीजों की संख्या में आयी कमी...… नए मरीजों का आंकड़ा 3 हजार से नीचे... इस जिले में सर्वाधिक मौतें... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….

रायपुर 27 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2824 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 49420 हो गए हैं।

 

आज 2824 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 6715 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 

 

 स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 54, राजनांदगांव 66, बालोद 97, बेमेतरा 29, कबीरधाम 47, रायपुर 94, धमतरी 115, बलौदाबाजार 166, महासमुंद 92, गरियाबंद 54, बिलासपुर 65, रायगढ़ 175, कोरबा 101, जांजगीर-चांपा 168, मुंगेली 145, जीपीएम 49, सरगुजा 266, कोरिया 190, सूरजपुर 208, बलरामपुर 118, जशपुर 169, बस्तर 93, कोंडागांव 59, दंतेवाड़ा 34, सुकमा 47, कांकेर 69, नारायणपुर 27, बीजापुर 26, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

कोरोना से आज कुल 69 मौतें हुई है। 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 962368 मरीज मिले हैं। जिसमें से 900100 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49420 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 12848 मौतें हो चुकी हैं। 

 

छत्तीसगढ़ में आज 65 हजार 124 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत

 

 प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 27 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 65 हजार 124 सैंपलों की जांच में से 2824 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

कोरोना के लक्षण वाले लोगों को निःशुल्क दवा किट, अब तक 18.28 लाख लोगों को दी गई दवा

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 18 लाख 28 हजार 381 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के अच्छे परिणाम आए हैं। इससे पूरे प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिली है।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक (26 मई तक) कोरोना के लक्षण वाले 7 लाख 85 हजार 082 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 7 लाख 34 हजार 879 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है। मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 3 लाख 08 हजार 420 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई है।

 

देखिए जिलेवार लिस्ट