नगर पालिका में मनोनीत पार्षदों का कांग्रेस पार्टी ने किया अभिनंदन

नगर पालिका में मनोनीत पार्षदों का कांग्रेस पार्टी ने किया अभिनंदन

भीलवाड़ा/शाहपुरा। नगर पालिका में राज्य सरकार की ओर से 6 पार्षदों को मनोनीत किए जाने पर इन मनोनीत पार्षदों का सम्मान समारोह सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से दिलखुषाल बाग में आयोजित किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा व राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मनोनीत पार्षदों रमेष सेन, नमन ओझा, पूरण टेपन, सतीष घुसर, विरेंद्र सिंह छाजेड़ के अलावा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षयराजसिंह व जीएसएस अरनिया घोड़ा के नवनियुक्त अध्यक्ष हनुमान वैष्णव तथा देवरिया जीएसएस के अध्यक्ष धर्मराज का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस की एकजुटता का आव्हान किया गया। शाहपुरा में कांग्रेस पार्टी के भूखंड पर अतिक्रमण हटाकर वहां पर कार्यालय निर्माण का निर्णय भी लिया गया। इस पर जिला अध्यक्ष शर्मा ने सहमति जताते हुए कहा  कि, कइस कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए।
कार्यक्रम को पीसीसी मेंबर राजकुमार बैरवा, पार्षद रमेष सेन, नमन ओझा, वरिष्ठ नेता अषोक भारद्वाज, पंचायत समिति सदस्य सुरजकरण जाट, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षयसिंह गुर्जर ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता से राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति में सहयोग करने का आव्हान करते हुए कहा कि उनका जिले में कोई गुट नहीं है। वो कांग्रेस के सिपाही की तरह कार्यकर्ताओं के सहयोग से काम करते है। हर कार्यकर्ता को सुना जाकर उसके दुखदर्द में शामिल होने का प्रयास रहता है।
तैराकी संघ अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि शाहपुरा पालिका में 6 पार्षदों के मनोनीत होने के बाद इन सबका दायित्व है कि वो शहर में विकास कार्यो को सही तरीके से संपादित करावें तथा सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति में सहयोग करते रहे। 
नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेष सेन ने कहा कि कांग्रेस के भूखंड को खाली करा कर वहां पर काया्रलय का निर्माण होना चाहिए जिस पर सभी ने सहमति दी।
कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत, जीएसएस अरनिया घोड़ा अध्यक्ष हनुमान वैष्णव, कादीसहना सरपंच भगवत सिंह, फुलियाकलां के पूर्व सरपंच शिवरतन पोरवाल, मिंडोलिया सरपंच गोपाल बेरवा, कांग्रेस के नेता कबीर कुरेशी, कांग्रेस के नेता गोपाल सेन, पूर्व सरपंच राम नारायण कुमावत, पूर्व सीआर प्रहलाद शर्मा, देवरिया जी एस एस के अध्यक्ष धर्म प्रकाश शर्मा, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, पूर्व सरपंच अशोक भरद्वाज, अरनिया घोड़ा के पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी, पीसीसी मेंबर प्रत्याशी राजकुमार बेरवा, पंचायत समिति सदस्य सूरज करण चौधरी, कांग्रेस के नेता रामप्रसाद धाकड़, कृषि मंडी के पूर्व डायरेक्टर केदार जाट, पूर्व सीआर जेपी जाट, रमजान खा, गणेश कुमावत के अलावा एनएसयूआई व कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।