CG- समिति प्रबंधक गिरफ्तार: धान खरीदी केन्द्र में बड़ी गड़बड़ी, महिला समेत 2 आरोपी पहले ही जा चुके जेल

Committee manager arrested, major irregularity in paddy procurement centre

CG- समिति प्रबंधक गिरफ्तार: धान खरीदी केन्द्र में बड़ी गड़बड़ी, महिला समेत 2 आरोपी पहले ही जा चुके जेल
CG- समिति प्रबंधक गिरफ्तार: धान खरीदी केन्द्र में बड़ी गड़बड़ी, महिला समेत 2 आरोपी पहले ही जा चुके जेल

Committee manager arrested

कोण्डागांव: पुलिस ने ग्राम गिरोला के धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले मुख्य आरोपी समिति प्रबंधक आरोपी संतोष साहू को मदनपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल परिरूद्ध किया हैं। उक्त आरोपी गणों के द्वारा शासकीय धान खरीदी केंद्र गिरोला के धान खरीदी केंद्र में कुल 706.90 क्विंटल धान कीमत 1395380.20 रुपये का किये गबन हैं।*  

ललिता मरकाम पति मोहन मरकाम उम्र 50 वर्ष साकिन भेलवापदरपारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० ने खाद्य विभाग एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा धान उपार्जन केंद्र गिरोला की जांच की गई. जांच में खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कंडिका 11.1.1 एवं 16.9 का उल्लंघन करते हुए खरीदी में अनियमितता कर 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी किया जाना पाया गया। 

कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी केंद्र गिरोला के समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के विरूध्द लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 257/20244 धारा 420, 409, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान शासकीय लैम्प्स गिरोला में शासकीय धन का दुरुपयोग कर कूटरचना करके धान के राशि को शासकीय कर्मचारी द्वारा गबन करना पाये जाने पर आरोपी बालनाथ दीवान उम्र 53 वर्ष जाति कलार निवासी गिरोला बाजारपारा, आरोपिया यामिनी पुजारी उम्र 47 वर्ष जाति हल्बा साकिन कोण्डागांव रोजगारी पारा थाना व जिला कोण्डागांव को दिनांक 05.09.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक भेजा गया है।

प्रकरण के मुख्य आरोपी संतोष साहू पिता रामवृक्ष प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी आलबेड़ापारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० घटना दिनांक से फरार था जिसे मदनपुर थाना तखतपुर जिला मुगेली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।