खौफनाक VIDEO वायरल: युवक के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, रस्सी से बांध दिया हाथ, फिर जो हुआ....

Chilli powder poured into private parts

खौफनाक VIDEO वायरल: युवक के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, रस्सी से बांध दिया हाथ, फिर जो हुआ....
खौफनाक VIDEO वायरल: युवक के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, रस्सी से बांध दिया हाथ, फिर जो हुआ....

Chilli powder poured into private parts

Araria, Bihar: सोशल मीडिया पर युवक को खौफनाक सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार के अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का है। मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा रस्सी से बांध कर इसके गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा है।

वायरल वीडियो का तकनिकी शाखा द्वारा सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का होने की बात पता चला। तत्पश्चात इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी अररिया थाना में दर्ज करते हुए घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी।

आरोपियों की सूची

1.- मो० सिफात, पिता मो० अब्दुल रहमान, सा०- इस्लामनगर, वार्ड नं 02, थाना जिला- अररिया

2- मो० कैफ, उम्र करीब 20 वर्ष पिता मो शोएब आलम, सा०- डूब्बा टोला, वार्ड नं-07, थाना- जोकीहाट, जिला- अररिया

3-मो० उमर, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता - मो० मोजिबुर रहमान, सा०-आजाद नगर, वार्ड नं-20, थाना+जिला - अररिया

4- मो० रागिब, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता मो० नसीम, सा०-आजाद नगर, वार्ड नं-22, थाना जिला- अररिया

5- रवि साह उर्फ विकास, पिता दिनेश साह, 1 सा०- भगत टोला थाना जिला- अररिया

सोशल मीडिया पर युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने से संबंधित वायरल वीडियो के संबंध में कार्रवाई

सोशल मीडिया पर अररिया जिला से संबंधित अमानवीय कृत्य का एक वीडियो वायरल मामले की सूचना मिलने के पश्चात अररिया थाना द्वारा मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो की सूचना मिलने के 6 घंटे के भीतर कांड दर्ज करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपीयो की पहचान कर ली गई। उक्त घटना में शामिल 4 अन्य आरोपी को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

अररिया पुलिस का आम लोगों से अपील

जिले के सभी नागरिकों को सुचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार के अमानवीय कृत्य/अश्लील मामलो से संबंधित किसी भी प्रकार का वीडियो/फोटो या पोस्ट जिससे मानवीय गरिमा को ठेस पहुंचती हो सोशल मीडिया पर पोस्ट / वायरल नहीं करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। किसी भी मामले में कानून को हाथ में नहीं ले। अपितु ऐसे किसी कृत्य/अपराध/घटना के मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना को या dail-112 पर दे। किसी भी परिस्थिति में ऐसा कृत्य करने वाले एवम कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध त्वरित एवम कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।