CG- गृह विभाग की हाई लेवल मीटिंग: CM भूपेश ने खुद ली बैठक... सवा दो घंटे के गृह विभाग के रिव्यू में मुख्यमंत्री ने इस पर दिया जोर.....
Chief Minister Bhupesh Baghel review meeting Home Department cases registered




...
रायपुर 29 मार्च 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज यहां उनके निवास कार्यालय में गृह (पुलिस) विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, महानिदेशक नगर सेना अरूण देव गौतम, पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) आनंद छाबड़ा उपस्थित रहे। बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के विरूद्ध में दर्ज प्रकरणों की वापसी एवं नक्सल प्रकरणों के त्वरित निराकरण की समीक्षा की गई।
गौरतलब है कि आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण वापसी हेतु गठित माननीय न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक समिति की अनुशंसा पर 632 प्रकरणों में 752 आदिवासी अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी की गई है। इसी तरह वर्ष 2019 के पूर्व नक्सल अपराधों में गिफ्तार स्थानीय आदिवासियों के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के द्वारा निर्णित हुए। इसी तरह त्वरित निराकरण एवं प्रकरण वापसी के तहत 811 प्रकरणों में कुल 1244 स्थानीय आदिवासी लाभांन्वित हुए एवं इनके प्रकरण न्यायालय से समाप्त हुए। मुख्यमंत्री द्वारा नक्सल अपराध में गिरफ्तार स्थानीय आदिवासियों के शेष लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।