CG एग्जाम BIG ब्रेकिंग: विद्यार्थी ध्यान दें.... परीक्षाएं ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन?... उच्च शिक्षा विभाग का आदेश हो रहा वायरल?.... वायरल लेटर में परीक्षा ऑफलाइन कराने वाली बात.... जानिए क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई.....

Breaking Exams offline online FAKE NEWS ALERT CHHATTISGARH

CG एग्जाम BIG ब्रेकिंग: विद्यार्थी ध्यान दें.... परीक्षाएं ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन?... उच्च शिक्षा विभाग का आदेश हो रहा वायरल?.... वायरल लेटर में परीक्षा ऑफलाइन कराने वाली बात.... जानिए क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई.....
CG एग्जाम BIG ब्रेकिंग: विद्यार्थी ध्यान दें.... परीक्षाएं ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन?... उच्च शिक्षा विभाग का आदेश हो रहा वायरल?.... वायरल लेटर में परीक्षा ऑफलाइन कराने वाली बात.... जानिए क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई.....

...

offline online FAKE NEWS ALERT CHHATTISGARH  रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि दुष्प्रचार से सावधान रहें। परीक्षा Online ही होगी। दरअसल सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश को गलत तरीके से एडिट कर प्रसारित किया जा रहा है। वायरल फर्जी आदेश में एग्जाम ऑफलाइन होने की बात कही जा रही है। बता दे परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। वायरल आदेश पूरी तरह फर्जी है और इसका सत्यता से कोई लेना देना नहीं है। 

 

 

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश को एडिट किया गया है। फर्जी आदेश में कहा गया है कि "2022 दिन मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री तथा सदस्यों के उपस्थिती में यह निर्णय लिया गया की दिनांक 28.03.2022 (क्रमांक एफ 3-33/2020/38-1: ) को पारित किया गया निर्णय (जिसमें महाविद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्रों को अगले कक्षा में पदोन्नती करने निर्णय लिया गया था) वह रद्द किया जाता है। हमनें विगत कुछ वर्षों में देखा कि छात्रों के पदोन्नती के कारण हमारा शिक्षा स्तर बहुत ही नीचे जा रहा है। वर्तमान में जो छात्र महाविद्यालय में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है उन्होंने ने एक भी बार ऑफलाइन मोड में परीक्षा नहीं दी है। आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए हम अपना निर्णय वापस लेते है। महाविद्यालयों को यह आदेश दिया जाता है यह ऑफलाइन मोड में परिक्षा लेने कि तैयारी प्रारंभ कर दें तथा छात्रों से निवेदन करते है कि वह परिक्षा के तैयारी में लग जायें।" बता दे ये पूरी तरह फर्जी है।offline online FAKE NEWS ALERT CHHATTISGARH 

 

CHHATTISGARH STATE FAKE NEWS CONTROL AND SPECIAL MONITORING CELL ने भी इसे FAKE NEWS बता दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा है कि दुष्प्रचार से सावधान रहें। परीक्षा Online ही होगी।