CM भूपेश करेंगे PM मोदी के साथ डिनर: दो दिन के लिए दिल्ली दौरे पर भूपेश.... मुख्यमंत्रियों-मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में शामिल होने भूपेश दिल्ली रवाना.... प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन......
Chief Minister Bhupesh Baghel dinner with PM Modi Chief Ministers-Chief Justices Conference New Delhi




Chief Minister Bhupesh Baghel dinner with PM Modi, Chief Ministers-Chief Justices Conference, New Delhi
रायपुर 29 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अप्रैल शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होंगे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के लिए नई दिल्ली के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयाें के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज पर भी आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 30 अप्रैल को नई दिल्ली छत्तीसगढ़ सदन से सुबह 9 बजे विज्ञान भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री वहां प्रातः 10 बजे शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद संध्या 5.30 बजे छत्तीसगढ़ सदन वापस आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आरबीसीसी प्रेसीडेंट स्टेट नई दिल्ली में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के बाद रात्रि 9 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर रात्रि 10.45 बजे रायपुर लौटेंगे।