CG- 3333 पदों पर भर्ती BIG NEWS: वित्त विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए दी बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी की मंजूरी..... सदन में मंत्री ने बताया ये.....
Chhattisgarh Vidhan Sabha Monsoon Session large-scale government job recruitment 3333 posts छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक डमरूधर पुजारी के सवाल पर मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग में 3333 पदों पर भर्ती की सहमति 4 मई 2022 को दी गई हैं




Chhattisgarh Vidhan Sabha Monsoon Session large-scale government job recruitment 3333 posts
Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक डमरूधर पुजारी के सवाल पर मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग में 3333 पदों पर भर्ती की सहमति 4 मई 2022 को दी गई हैं. मंत्री ने बताया की वित्त विभाग ने 3333 पदों पर भर्ती हेतु 4 मई 2022 को सहमति प्रदान की हैं. भर्ती के लिए समय सीमा पूछे जाने पर मंत्री ने समय सीमा बताया जाना संभव नही है कहा. विधायक डमरूधर पुजारी ने मंत्री अनिला भेड़िया से प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों सम्बंधित प्रश्न पूछा था. (Chhattisgarh government job recruitment 3333 posts)
साथ ही एक साल से रिक्त पदों की जानकारी के सम्बंध में और रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति हेतु प्रस्ताव के सम्बंध में भी जानकारी मांगी थी. जवाब में मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि 30 जून 2022 की स्थिति में प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2902 पद तथा सहायिका के 3788 पद रिक्त हैं. मंत्री ने आगे बताया कि रिक्त 5783 पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग को लगातार स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बना कर भेजे गए. (Chhattisgarh government job recruitment 3333 posts))
मंत्री ने आगे बताया कि जिसमे से वित्त विभाग द्वारा 10 आकांक्षी जिलों के लिए कुल 1903 पदों की नियुक्ति की स्वीकृति दिनांक 25 जून 21 प्रदान की गई थी. मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से रिक्त कुल 5554 पदों पर भर्ती हेतु प्रस्ताव बना कर पुनः भेजा गया. जिसके बाद सहमति मिली.(Chhattisgarh Vidhan Sabha Monsoon Session, Finance Department approved a large-scale government job for the Department of Women and Child Development, Consent for recruitment to 3333 posts)