CG- 150 प्रधानपाठकों को नोटिस: मिड डे मील में लापरवाही... कड़ी कार्यवाही की चेतावनी... 150 प्रधान पाठकों को शो कॉज नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब.....
Chhattisgarh Teacher News, Show Cause Notice to 150 Principals, Negligence in Mid-day Meal, Warning of Strict Action




Chhattisgarh Teacher News, Show Cause Notice to 150 Principals, Negligence in Mid-day Meal, Warning of Strict Action
जशपुर. 150 प्रधान पाठकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है. समयावधि में अथवा समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी. मिड डे मिल में लापरवाही का मामला है. बगीचा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 150 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठको को नोटिस जारी किया है. कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है.
नोटिस में कहा गया है की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत दैनिक लाभान्वित की जानकारी मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रतिदिन प्रेषित की जानी है किन्तु प्रधान पाठको के द्वारा अयपर्यन्त शतप्रतिशत मोबाईल एप्प के माध्यम से लाभान्वित की रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. प्रधान पाठको के द्वारा लाभान्वित प्रविष्टी नहीं की गई है. इस संबंध में मोबाईल एप्प में आपको प्रतिदिन लाभान्वित की प्रविष्टि पूर्ण करने के संबंध में कई बार आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
नोटिस में कहा गया है की प्रधान पाठको के उक्त कृत्य के कारण राज्य स्तर से एवं जिला कार्यालय से बार-बार पत्र प्राप्त हो रहे है. जिससे कार्यालय की छवि धुमिल हो रही है. इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है एवं उच्च कार्यालय द्वारा दिये गये आदेश निर्देश का पालन करने में आपको कोई रूचि नहीं है.
नोटिस में कहा गया है की अतः क्यों न उपरोक्त कृत्य हेतु आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे? इस संबंध में आप उक्त संबंध में 02 दिवस के भीतर अपना जवाब अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे. समयावधि में अथवा समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह मानकर कि आपको कुछ नहीं कहना है, एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिस हेतु आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.