छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर चेस चैंपियनशिप रायपुर में

छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर चेस चैंपियनशिप रायपुर में

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में रायपुर जिला शतरंज संघ द्वारा 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर चेस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

     छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के प्रचार प्रसार समिति के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल  आर्बिटर ने जानकारी देते हुए बताया कि "4 मार्च से 8 मार्च" तक अखिल भारतीय शतरंज संघ के मार्गदर्शन में "नेशनल सब जूनियर चेस चैंपियनशिप "का आयोजन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आईटीओ के पास नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 4 बालक और 4 बालिकाओं को पात्रता प्रदान करने हेतु रायपुर में 23 फरवरी को सब जूनियर टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है . जिन बालक ;बालिका का जन्म वर्ष  1 जनवरी सन 2006 के पश्चात हुआ हैं .उन्हें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की पात्रता होगी।

      सरगुजा चेस जोन डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य संतोष जैन ने बताया कि रायपुर में आयोजित इस सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 22 फरवरी तक खिलाड़ियों को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस स्पर्धा में पंजीयन हेतु ₹500 शुल्क रखा गया है. जो बालक बालिकाएं मनेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी उन्हें जिला शतरंज संघ द्वारा यह पंजीयन शुल्क प्रदान किया जाएगा. बालक और बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल प्रदर्शन करने हेतु एक अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि अतिशीघ्र अपना पंजीयन कराएं और रायपुर में आयोजित शतरंज प्रतिस्पर्धा में अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करें। हम लोगों को पूरा विश्वास है कि सरगुजा जोन खिलाड़ी रायपुर में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।