CG- छात्रा की दर्दनाक मौत: चौराहे पर खड़ी थी युवती, कुचलते हुए निकला डंपर, हादसे के बाद भी नहीं रोकी गाड़ी.....

Chhattisgarh Road Accident, girl student died, dumper came out crushing her, Raipur: दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर है. छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. युवती चौराहे पर खड़ी थी. तभी बगल खड़ा डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया. डंपर चालक बगल खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को देखता नहीं है और उसे कुचलता हुआ निकला जाता है. युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

CG- छात्रा की दर्दनाक मौत: चौराहे पर खड़ी थी युवती, कुचलते हुए निकला डंपर, हादसे के बाद भी नहीं रोकी गाड़ी.....
CG- छात्रा की दर्दनाक मौत: चौराहे पर खड़ी थी युवती, कुचलते हुए निकला डंपर, हादसे के बाद भी नहीं रोकी गाड़ी.....

Chhattisgarh Road Accident, girl student died, dumper came out crushing her

Raipur: दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर है. छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. युवती चौराहे पर खड़ी थी. तभी बगल खड़ा डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया. डंपर चालक बगल खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को देखता नहीं है और उसे कुचलता हुआ निकला जाता है. युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

युवती का नाम आकृति मिश्रा था. युवती राजनांदगांव के ममता नगर की रहने वाली थी. रायपुर के जोरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. आकृति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी. कृषि विश्वविद्यालय में हॉर्टिकल्च सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी.

अग्रसेन धाम चौराहे के सिग्नल पर युवती रुकी थी और ट्रैफिक के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक डंपर युवती की तरफ मुड़ता है. उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है. युवती के टकराने के बाद भी डंपर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और स्कूटी समेत उस पर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गया. तेलीबांधा थाने की पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसकी तलाश की जा रही है.