CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: मौसम में हुआ बदलाव.... चलने लगी तेज आंधी.... ऑपरेशन राहुल लगातार जारी.... NRDF टीम के सदस्य पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की कर रहे तैयारी.... टनल से हटाई गई मिट्टी.... देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO…...

Chhattisgarh Rahul Rescue LIVE, Change in weather, Strong storm started, Operation Rahul continues, NRDF team members are preparing to go to the rescue site with oxygen cylinders on their backs, soil removed from the tunnel, see the latest PHOTO and VIDEO जांजगीर। ऑपरेशन राहुल लगातार जारी है। मौसम में हल्का सा बदलाव हुआ। तेज आंधी चलने लगी है। बचाव अभियान उसी गति से जारी है। एनआरडीएफ की टीम के सदस्य मास्क लगाकर पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की तैयारी कर रहे है। ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है। हाथों से खुदाई की जा रही है। पिहरीद में राहुल तक पहुंचने के लिए टनल से मिट्टी हटाइ गयी। लाईट की व्यवस्था कर आगे खुदाई पुनः प्रारंभ की गई।

CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: मौसम में हुआ बदलाव.... चलने लगी तेज आंधी.... ऑपरेशन राहुल लगातार जारी.... NRDF टीम के सदस्य पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की कर रहे तैयारी.... टनल से हटाई गई मिट्टी.... देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO…...
CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: मौसम में हुआ बदलाव.... चलने लगी तेज आंधी.... ऑपरेशन राहुल लगातार जारी.... NRDF टीम के सदस्य पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की कर रहे तैयारी.... टनल से हटाई गई मिट्टी.... देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO…...

Chhattisgarh Rahul Rescue LIVE, Change in weather, Strong storm started, Operation Rahul continues, NRDF team members are preparing to go to the rescue site with oxygen cylinders on their backs, soil removed from the tunnel, see the latest PHOTO and VIDEO

 

जांजगीर। ऑपरेशन राहुल लगातार जारी है। मौसम में हल्का सा बदलाव हुआ। तेज आंधी चलने लगी है। बचाव अभियान उसी गति से जारी है। एनआरडीएफ की टीम के सदस्य मास्क लगाकर पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की तैयारी कर रहे है। ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है। हाथों से खुदाई की जा रही है। पिहरीद में राहुल तक पहुंचने के लिए टनल से मिट्टी हटाइ गयी। लाईट की व्यवस्था कर आगे खुदाई पुनः प्रारंभ की गई। (Chhattisgarh Rahul Rescue LIVE, Change in weather)

 

 

मासूम राहुल के बोर में फंसे होने की खबर ने तो लोगो की नींद ही उड़ा दी है। सीएम बघेल लगातार मासूम राहुल को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन और रेस्कयु टीम से सतत सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एस.पी. विजय अग्रवाल को दिए हैं। मेडिकल टीम स्ट्रेचर को तैयार कर रही हैं। (Strong storm started, Operation Rahul continues)

 

 

रेस्कयू स्थल पर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। ऑक्सीजन, मास्क के साथ स्ट्रेचर की है व्यवस्था। एम्बुलेंस भी तैयार है। मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुचाया जाए। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। (NRDF team members are preparing to go to the rescue site with oxygen cylinders on their backs)

 

 

घटनास्थल पर जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में अत्याधुनिक मशीनों और वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 10 जून को खेलते वक्त 11 वर्षीय राहुल घर के पास ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। 80 फीट गहराई वाले बोरवेल में राहुल 60 फीट पर फंसा हुआ है। (soil removed from the tunnel, see the latest PHOTO and VIDEO)

 

 

राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 एसडीओपी, 5 तहसीलदार, 8 टीआई व 120 पुलिसकर्मियों के साथ ईई (पीडब्ल्यूडी), ईई (पीएचई), सीएमएचओ, 1 सहायक खनिज अधिकारी, एनडीआरएफ के 32 अधिकारी-कर्मचारी, एसडीआरएफ से 15 अधिकारी-कर्मचारी, होमगार्ड्स मौके पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय सेना से मेजर गौतम सूरी के साथ 4 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। (Chhattisgarh Rahul Rescue LIVE, Change in weather, Strong storm started, Operation Rahul continues, NRDF team members are preparing to go to the rescue site with oxygen cylinders on their backs, soil removed from the tunnel, see the latest PHOTO and VIDEO)