CG Nursing Admission: नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग... आबंटन, स्क्रूटनी की तिथि में वृद्धि... जानें नई डेट.....

Chhattisgarh online counseling for admission in nursing courses, Extension of date of allotment, scrutiny, Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, Msc Nursing,GNM रायपुर 26 अगस्त 2022। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, रायपुर छ.ग. के निर्देशानुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को शासन से अनापत्ति प्रणाम पत्र जारी नहीं होने के कारण, नर्सिंग पाठ्यक्रमों (Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, Msc Nursing,GNM) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग,आबंटन, स्क्रूटनी एवं प्रवेश कि तिथि में वृद्धि की गई है। 

CG Nursing Admission: नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग... आबंटन, स्क्रूटनी की तिथि में वृद्धि... जानें नई डेट.....
CG Nursing Admission: नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग... आबंटन, स्क्रूटनी की तिथि में वृद्धि... जानें नई डेट.....

Chhattisgarh online counseling for admission in nursing courses, Extension of date of allotment, scrutiny, Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, Msc Nursing,GNM

रायपुर 26 अगस्त 2022। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, रायपुर छ.ग. के निर्देशानुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को शासन से अनापत्ति प्रणाम पत्र जारी नहीं होने के कारण, नर्सिंग पाठ्यक्रमों (Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, Msc Nursing,GNM) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग,आबंटन, स्क्रूटनी एवं प्रवेश कि तिथि में वृद्धि की गई है। 

 

स्क्रूटनी हेतु दिनांक 22 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक एवं प्रवेश के लिए दिनांक 22 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 समय प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक वृद्धि किया गया है। अभ्यर्थी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग संबंधित जानकारी संचालनालय के वेबसाइट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं।