CG नवजात की मौत: जिला अस्पताल में बिजली जाने से आक्सीजन सप्लाई बंद होने से नवजात की मौत, 2 बच्चों को आनन-फानन में किया गया रिफर…मचा हड़कम्प…

Chhattisgarh Newborn dies due to shutdown of oxygen supply due to power outage in district hospital

CG नवजात की मौत: जिला अस्पताल में बिजली जाने से आक्सीजन सप्लाई बंद होने से नवजात की मौत, 2 बच्चों को आनन-फानन में किया गया रिफर…मचा हड़कम्प…
CG नवजात की मौत: जिला अस्पताल में बिजली जाने से आक्सीजन सप्लाई बंद होने से नवजात की मौत, 2 बच्चों को आनन-फानन में किया गया रिफर…मचा हड़कम्प…

Chhattisgarh Newborn dies due to shutdown of oxygen supply due to power outage in district hospital

कोरबा 28 जुलाई 2022 । कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से बिजली व्यवस्था बाधित होने से आक्सीजन की सप्लाई बंद हो गयी। इस घटना में अस्पताल के एसएनसीयू में वेंटिलेटर पर रखे एक नवजात शिशु की मौत हो गयी, वही दो अन्य बच्चों को आनन-फानन में रिफर किया गया। मेडिकल कालेज के हास्पिटल में हुए इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वही कालेज के डीन बच्चें की मौत का कारण उसकी क्रिटिकल कंडीशन को बता रहे हैं। उधर इस पूरे मामले पर कलेक्टर संजीव झा ने मेडिकल कालेज के डीन से घटना की जानकारी लेने के बाद जांच का निर्देश दे दिया हैं

 

पूरा घटनाक्रम कोरबा के मेडिकल कालेज हास्पिटल इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां बुधवार की देर रात करीब करीब 1 से 2 बजे के बीच अचानक शार्ट सर्किट हुआ। इसके बाद एसएनसीयू की लाइट बंद हो गई। बताया जा रहा है कि वोल्टेज फ्लैक्चुएशन के चलते घंटों ऑक्सीजन की सप्लाई भी बाधित रही। इस दौरान वहां भर्ती बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, तो उनके परिजनों को बुलाया गया। इस दौरान दीपका निवासी अमित कुमार के नवजात शिशु जो कि वेंटिलेटर पर था, उसकी मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को बिलासपुर और दूसरे को कोरबा के प्राइवेट अस्पताल में आनन फानन में रेफर किया गया।(Chhattisgarh Newborn dies due to shutdown of oxygen supply due to power outage in district hospita)

 

अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन पर शव ले जाने का दबाव भी बनाया। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा जन्म से ही काफी कमजोर था, इसलिए उसकी मौत हुई है। प्रबंधन का कहना है कि बिजली जाने के बाद जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गई थी। हालांकि प्रबंधन ने मामले की जांच की बात भी कही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में लगा जनरेटर लंबे समय से खराब पड़ा है, जिसको बनवाने में भी अस्पताल प्रबंधन का ध्यान नही है।(Chhattisgarh Newborn dies due to shutdown of oxygen supply due to power outage in district hospita)