CG जॉब: 38 पदों पर भर्तियां, 21000 तक मिलेगी सैलरी, 12वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई, देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job, Recruitment for 38 posts, salary up to 21000, apply from 12th pass to graduate, see details, Bilaspur: रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होना है। कुल 38 पदों पर भर्ती होगी। 12वीं पास से ग्रेजुएट तक अप्लाई करें। 10,000 से 21,000 तक सैलरी मिलेगी। (PLACEMENT DRIVE BILASPUR Date 13th OCTOBER 2022, MCC BILASPUR DISTRICT EMPLOYMENT & SELF EMPLOYMENT GUIDANCE CENTER KONI BILASPUR)




Chhattisgarh Job, Recruitment for 38 posts, salary up to 21000, apply from 12th pass to graduate, see details
Bilaspur: रोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होना है। कुल 38 पदों पर भर्ती होगी। 12वीं पास से ग्रेजुएट तक अप्लाई करें। 10,000 से 21,000 तक सैलरी मिलेगी। (PLACEMENT DRIVE BILASPUR Date 13th OCTOBER 2022, MCC BILASPUR DISTRICT EMPLOYMENT & SELF EMPLOYMENT GUIDANCE CENTER KONI BILASPUR)
छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छ०ग० रायपुर के निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर द्वारा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर में 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
प्लेसमेंट कैंप में निजी प्रतिष्ठान M/s Sukh Kisan Bioplantech Pvt. Ltd., Add.- HIG-1st, D-19, Abhilasa Parisar, Near Bus Stand, Bilaspur, C.G. द्वारा 36 पदों पर एवं M/s Aditya Birla Capital (Insurance), Add. A-3, Building, Vyapar Vihar, Bilaspur, C.G. द्वारा 2 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।