CG- जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का अच्छा मौका, 270 पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल....

270 पदों के लिए 19 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on 270 posts

CG- जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का अच्छा मौका, 270 पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल....
CG- जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का अच्छा मौका, 270 पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल....

Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on 270 posts 

दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 19 जनवरी 2024 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक कैपस्टॉन सर्विस लिमिटेड में प्रोडक्शन एसोसिएट के लिए 100 पद व सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद रिक्त है। इसी प्रकार टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में सीएसए कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 70 पद रिक्त है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर. के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।