CG जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का मौका.... 55 पदों पर होगी भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... 8वीं, 10वीं, स्नातक पास आवेदकों की भर्ती.... देखिए डिटेल......
Chhattisgarh Job Alert Opportunity get job 55 posts recruited Salary 8th 10th graduate pass




Chhattisgarh Job Alert
महासमुंद 27 अप्रैल 2022। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 अप्रैल को है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29 अप्रैल 2022 को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। (Chhattisgarh Job Alert)
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा, बी.ई सिविल के 10 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद, सेल्स के 05 पद, टेली कॉलिंग 05 पद, ड्राईवर 05 एवं हेल्पर 10 पद के लिए 8वीं, 10वीं, स्नातक पास आवेदकों की भर्ती 8000 रुपए से 12000 रुपए या उससे अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। (Chhattisgarh Job Alert)
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थित हो सकते हैं। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। (Chhattisgarh Job Alert)