CG IPS बिग ब्रेकिंग :राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...5 नये जिलों के ओएसडी नियुक्त…IPS अंकिता शर्मा , राजेश कुकरेजा,सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी... देखें पूरी लिस्ट....

Chhattisgarh IPS Posting Order issued Home Department OSD State Government new districts रायपुर 27 अप्रैल 2022। राज्य सरकार ने पांच जिलों के लिए ओएसडी (पुलिस) की नियुक्ति करी दी है। अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है, वहीं राजेश कुकरेजा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, एमआर अहीरे सक्ती जिला के ओएसडी, और येदुवल्ली अक्षय कुमार मोहला मानपुर के नये ओएसडी होंगे।

CG IPS बिग ब्रेकिंग :राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...5 नये जिलों के ओएसडी नियुक्त…IPS  अंकिता शर्मा , राजेश कुकरेजा,सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी... देखें पूरी लिस्ट....
CG IPS बिग ब्रेकिंग :राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...5 नये जिलों के ओएसडी नियुक्त…IPS अंकिता शर्मा , राजेश कुकरेजा,सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी... देखें पूरी लिस्ट....

Chhattisgarh IPS Posting Order issued Home Department OSD State Government new districts

रायपुर 27 अप्रैल 2022। राज्य सरकार ने पांच जिलों के लिए ओएसडी (पुलिस) की नियुक्ति करी दी है। अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है, वहीं राजेश कुकरेजा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, एमआर अहीरे सक्ती जिला के ओएसडी, और येदुवल्ली अक्षय कुमार मोहला मानपुर के नये ओएसडी होंगे।(Chhattisgarh IPS Posting)

छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित पांच नए जिलों के गठन की प्रक्रिया सरकार ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद बुधवार को पांच प्रस्तावित जिलों के लिए पुलिस के विशेष अधिकारियों (OSD) की नियुक्ति कर दी गई। इन जिलों में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला भी शामिल है। इससे करीब 2 दिन पहले इन जिलों के लिए 5 IAS अफसरों को भी OSD नियुक्त किया गया था।(Chhattisgarh IPS Posting)