Chhattisgarh Helicopter Ride VIDEO: हेलीकॉप्टर में 10वीं-12वीं के टॉपर...छत्तीसगढ़ बोर्ड के 89 छात्रों का हवाई सफर...टॉपर्स का अनोखा सम्मान... CM ने किया था जायराइड का वादा…छात्र-छात्राओं ने कहा- धन्यवाद मुख्यमंत्री जी... देखें तस्वीरें और वीडियो......

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 10 और 12 वीं के टॉपर बच्चों ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर ज्यायराइड किया।

Chhattisgarh Helicopter Ride VIDEO: हेलीकॉप्टर में 10वीं-12वीं के टॉपर...छत्तीसगढ़ बोर्ड के 89 छात्रों का हवाई सफर...टॉपर्स का अनोखा सम्मान... CM ने किया था जायराइड का वादा…छात्र-छात्राओं ने कहा- धन्यवाद मुख्यमंत्री जी... देखें तस्वीरें और वीडियो......
Chhattisgarh Helicopter Ride VIDEO: हेलीकॉप्टर में 10वीं-12वीं के टॉपर...छत्तीसगढ़ बोर्ड के 89 छात्रों का हवाई सफर...टॉपर्स का अनोखा सम्मान... CM ने किया था जायराइड का वादा…छात्र-छात्राओं ने कहा- धन्यवाद मुख्यमंत्री जी... देखें तस्वीरें और वीडियो......

Chhattisgarh Helicopter Ride VIDEO 

रायपुर, 10 जून 2023/ मन में यदि हौसलों की उड़ान हो तो सपनों को पंख तो जरूर मिलते हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 10 और 12 वीं के टॉपर बच्चों ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर ज्यायराइड किया। उत्साहित बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा।
  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 89 विद्यार्थियों ने  राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा जॉयराईड किया। 

 

 

बच्चों ने साझा किए अनुभव 


कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति के कक्षा 12 वीं के छात्र सुकसम ने बताया की मुख्यमंत्री की ये पहल काफी अच्छी है। इससे हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को प्रावीण्य सूची में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा छोटे से शहर से आकर यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नही है।शक्ती जिले की कक्षा 12 वी की टॉपर श्रेया पांडे ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सफर करना काफी रोमांचक रहा,भविष्य में और अच्छी पढ़ाई के लिए मुझे प्रोत्साहन मिला है। शक्ती जिले के बाराद्वार की छात्रा पायल यादव ने बताया कि 10 वीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रावीण्य सूची में आने के कारण मुझे हेलीकॉप्टर ज्यायराइड का मौका मिला काफी रोमांचित हूँ मुझे  बहुत खुशी हो रही है आगे की पढ़ाई बहुत मन लगाकर करूंगी ताकी भविष्य में भी मेरिट सूची में जगह मिले और ऐसे ही ज्यायराइड का मौका मिले।

30f824ba-111a-4e30-977d-10c1a6a8eee9
27641425-4936-4048-bee7-6e11b9568006
778dc76c-39ba-4735-ae27-73c8e8b47a3b
dda5b5c7-eb3f-4927-87d8-c6f9453e3a65
4d5abaa1-43cd-40bc-90dc-221bc35d7771
790c9a1c-2a37-4c9b-8d65-cc1b290e1d60


   
 स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया हेलीकॉप्टर ज्यायराइड


  उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वी  पांच और 12 वी  के पांच सहित कुल  10 बच्चों ने टॉप किया इन बच्चों को   कराया गया।गतवर्ष  भी 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राईडिंग करायी गई थी।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव श्री एस भारतीदासन, प्रमुख सचिव शिक्षा श्री आलोक शुक्ला,सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री वी के गोयल, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एल. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।