CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: 24 घंटों के लिए चरम भारी बारिश की चेतावनी... इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी... बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?

chhattisgarh heavy rain red alert weather cg meteorological department issued warning छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर में जमकर बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग , बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: 24 घंटों के लिए चरम भारी बारिश की चेतावनी... इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी... बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?
CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: 24 घंटों के लिए चरम भारी बारिश की चेतावनी... इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी... बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?

chhattisgarh heavy rain red alert weather cg meteorological department issued warning

रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर में जमकर बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग , बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

 

बस्तर के कई और जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है

 

संभावना है कि बस्तर संभाग के कम से कम चार जिलों में मूसलाधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्तर जिले में भी भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है।

 

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, सुकमा और नारायणपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। जगदलपुर और दंतेवाड़ा में रुक-रुक बारिश हो रही है। जगदलपुर शहर के निचली बस्ती के कुछ घरों में भी पानी घुस गया है। धरमपुरा के पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सड़कों में भी पानी भर गया है। वहीं बीजापुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1066.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 10 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2067.1 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 493.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 804.2 मिमी, बलरामपुर में 781.7 मिमी, जशपुर में 801.7 मिमी, कोरिया में 728.3 मिमी, रायपुर में 792.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1017.0 मिमी, गरियाबंद में 1102.3 मिमी, महासमुंद में 1043.2 मिमी, धमतरी में 1170.4 मिमी, बिलासपुर में 1223.4 मिमी, मुंगेली में 1132.0 मिमी, रायगढ़ में 984.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

जांजगीर-चांपा में 1172.5 मिमी, कोरबा में 957.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 912.5 मिमी, दुर्ग में 893.9 मिमी, कबीरधाम में 965.6 मिमी, राजनांदगांव में 1032.1 मिमी, बालोद में 1144.8 मिमी, बेमेतरा में 633.1 मिमी, बस्तर में 1522.8 मिमी, कोण्डागांव में 1142.0 मिमी, कांकेर में 1365.5 मिमी, नारायणपुर में 1207.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1552.6 मिमी और सुकमा में 1226.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।