CG- ED Raid ब्रेकिंग: IAS के ठिकानों पर छापा... कांग्रेस नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई.....

Chhattisgarh ED Raid, Raid on the bases of IAS, ED raided the hideouts of officers and businessmen

CG- ED Raid ब्रेकिंग: IAS के ठिकानों पर छापा... कांग्रेस नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई.....
CG- ED Raid ब्रेकिंग: IAS के ठिकानों पर छापा... कांग्रेस नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई.....

Chhattisgarh ED Raid, Raid on the bases of IAS, ED raided the hideouts of officers and businessmen

Raipur: सुबह तड़के 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की दबिश पड़ी है. छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारी के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है. 2004 बैच के IAS अनबलगन पी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है. ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं. ED की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है. अशोका टावर, ऐश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम पहुंची है. कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और कारोबारी के ठिकानों पर भी ED की छापेमारी चल रही है. 

ईडी की 20 टीम अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कारोबारी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. आज तड़के सुबह ईडी की टीम एक आईएएस सहित कुछ कारोबारियों के घर दबिश दी है. आईएएस पी. अंबलगन अभी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं. इससे पूर्व वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं.