CG- महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: महिला पुलिसकर्मी की लाश मिलने से सनसनी.... पुलिसकर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज.... इस वजह से महिला आरक्षक ने की थी खुदकुशी....पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.....
Chhattisgarh Crime News, Woman Policeman Commits Suicide, Case Registered Against Policeman, Sent To Judicial Custody जांजगीर-चांपा। महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी आरक्षक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामला थाना जांजगीर का है। आरोपी आरक्षक दुष्यंत पांडेय है। (Chhattisgarh Janjgir-Champa, female constable committed suicide by hanging, offense registered against constable and sent to judicial custody)




Chhattisgarh Crime News, Woman Policeman Commits Suicide, Case Registered Against Policeman, Sent To Judicial Custody
जांजगीर-चांपा। महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी आरक्षक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामला थाना जांजगीर का है। आरोपी आरक्षक दुष्यंत पांडेय है। (Chhattisgarh Janjgir-Champa, female constable committed suicide by hanging, offense registered against constable and sent to judicial custody)
महिला आरक्षक अपने शासकीय आवास निलयम कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।️ परिजनों की सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग क्रमांक 21/22 दिनांक 08.03.22 को कायम किया गया था। (Chhattisgarh Janjgir-Champa, female constable committed suicide by hanging, offense registered against constable and sent to judicial custody)
प्रारंभिक विवेचना के दौरान थाना जांजगीर द्वारा आरोपी आरक्षक दुष्यंत पांडेय के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 362/22 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर दिनांक 01.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। (Chhattisgarh Janjgir-Champa, female constable committed suicide by hanging, offense registered against constable and sent to judicial custody)
महिला आरक्षक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, उसकी बेटी और कॉन्स्टेबल दुष्यंत का प्रेम प्रसंग था। कॉन्स्टेबल ने उनकी बेटी से शादी करने की बात कही थी, लेकिन वो उससे शादी न करके उसे बार बार गुमराह कर रहा था। इस बात से सीमा काफी परेशान थी और उसने 8 मार्च को अपने सरकारी क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों की शिकायत के बाद महिला आरक्षक की आत्महत्या मामले को एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए। जांच में परिजनों की शिकायत सहीं पाई गई, जिसके बाद कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक दुष्यंत पांडेय के विरुद्ध थाना जांजगीर में 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।