CG - शैक्षणिक संस्थाओं को नहीं बनने देंगे राजनीति का अड्डा : नीलम कश्यप




शैक्षणिक संस्थाओं को नहीं बनने देंगे राजनीति का अड्डा : नीलम कश्यप
जगदलपुर : एनएसयूआई बस्तर (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने बताया कि स्कूल कॉलेज की परीक्षाएं चल रही है और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर कॉलेज परिसर में आए दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम करवा रहे हैं।
जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने आगे कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी, स्कूल/कॉलेज में नहीं बनेंगे राजनीति का अखाड़ा, स्कूल कॉलेजों में नहीं होंगे राजनीतिक दलों के कार्यक्रम।
जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी जैसे ही सत्ता में आई है लगातार शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम कर रही है। कॉलेज की परीक्षाएं चल रही है फिर भी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।
शैक्षणिक संस्थाओं को नहीं बनने देंगे राजनीति का अड्डा, एनएसयूआई जिला प्रशासन से मांग करती है की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए।