CG - छात्र की मौत : पिकनिक मनाने वाॅटर फाॅल गए दो छात्र, नहाने के दौरान डूबने लगे दोनों, एक को दोस्तों ने बचाया…..दूसरे की मौत.....
शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई वह घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही शुरू की।




कोरबा। शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई वह घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ परसाखोल वाॅटर फाॅल पिकनिक मनाने गया हुआ था। वहां नहाने के दौरान दो छात्र डूबने लगे। किसी तरह एक छात्र को साथियों ने बचा लिया, जबकि दूसरे छात्र की डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर गये हुए है, तभी ये घटना घटित हुई। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिवार के लोगों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बालको थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दीपका प्रगति नगर कालोनी में रहने वाला अनुराग द्विवेदी गेवरा डीएव्ही में कक्षा 10वीं का छात्र था। स्कूल में दशहरा की छुट्टी लगने के कारण वह अपने तीन अन्य दोस्त सक्षम तिवारी, प्रियम शुक्ला और प्रज्ञान के साथ पिकनिक मनाने के लिए घर से निकला था। चारों लड़के दीपका-कोरबा के रास्ते बालकोनगर होकर परसाखोला वाॅटर फाॅल चले गए। यहां पिकनिक मनाने के दौरान सभी दोस्त वाॅटर फाॅल में नहाने के लिए उतर गये। इसी दौरान दो छात्र पानी में डूबने लगे। जिसे देख किसी तरह एक छात्र को तो दोस्तों ने बचा लिया, लेकिन अनुराग उर्फ लक्की की डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद दोस्तों ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बालको पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक अनुराग उर्फ लक्की के पिता संतोष गेवरा के प्रगति नगर के आवासीय कालोनी में रहते हैं और एसईसीएल की कोयला खदान में ड्यूटी करते हैं। मृतक छात्र के माता-पितातीर्थ यात्रा पर राजस्थान गए हुए हैं।