CG स्टेनो टायपिस्ट सस्पेंड : किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हुआ वायरल ,रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट निलंबित,जाने पूरा मामला…




CG steno typist suspended: video of taking bribe from farmer went viral on social media
नया भारत डेस्क : किसान से रिश्वत लेने वाले रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर के बिल्हा के तहसील कार्यालय में पदस्थ स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी का किसान से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध रकम वसूली का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।