CG - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने नवनिर्वाचित बस्तर सांसद से की सौजन्य भेंट तथा बधाई दी गई...




कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने नवनिर्वाचित बस्तर सांसद से की सौजन्य भेंट तथा बधाई दी गई।
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित बस्तर सांसद महेश कश्यप से उनके गृह ग्राम कलचा में जाकर सौजन्य भेंट करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा बस्तर के कर्मचारियों की समस्याओं पर संक्षिप्त में चर्चा भी की गई। सांसद ने बस्तर के समस्त कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी ,सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, जे आर कोसरिया ,देवदास कश्यप, राजेश गुप्ता, ताहिर शेख, सुनील भटनागर, मोतीलाल वर्मा, अनिल गुप्ता, संजय चौहान, मनोज महापात्र, नीरज दास, जी एल यादव, अतुल शुक्ला, सुभाष पांडे, संजय वैष्णव ,उमेश मेश्राम, धर्मराज चौधरी, देवराज खूंटे, गणेश नायक तथा श्रीमती नीलम मिश्रा, पदमा नायडू ,रेखा नाग, नीता पांडे,रिंकू पांडे आदि फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।