CG PSC Result 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की मेरिट सूची, सारिका ने किया टॉप…इंटरव्यू के तुरंत बाद जारी हुआ रिजल्ट…15 अभ्यर्थी बने डिप्टी कलेक्टर...वहीं 8 अभ्यर्थी बने DSP....देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में....
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC परीक्षा परिणाम 2023 घोषित किया है. सारिका ने टॉप किया है.




CG PSC Result 2023: Chhattisgarh Public Service Commission released merit list
नया भारत डेस्क : । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC परीक्षा परिणाम 2023 घोषित किया है. सारिका ने टॉप किया है.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 28/2022 / परीक्षा / दिनांक 26/11/2022 प्रकाशन की तिथि 30/11/2022. शुद्धि पत्र क्रमांक 19/2022 / परीक्षा / दिनांक 15/12/2022 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 02 /2023/परीक्षा/ दिनांक 10/05/2023 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा -2022 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं हेतु कुल 210 पद विज्ञापित किए गए थे ।
राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2022 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा - 2022 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 15, 16, 17 एवं 18 जून 2023 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया। राज्य सेवा परीक्षा- 2022 का साक्षात्कार दिनांक 24/08/2023 से 06/09/2023 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 625 अभ्यर्थियों में से
02 अनर्ह तथा 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 621 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा -2022 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों
के कुल योग के आधार पर 621 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की जा रही है।
राज्य सेवा परीक्षा- 2022 की समेकित मेरिट सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई है।