CG- प्राचार्य ने शिक्षिका को स्कूल में पीटा : प्राचार्य को नागवार गुजरा महिला शिक्षकों का चाय पीना, सबके सामने स्कूल में ही कर दी पिटाई, एक घुसी टेबल के नीचे तो दूसरी ने लगाई दौड़.....

बलरामपुर जिले से महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में एक प्राचार्य ने महिला शिक्षकों को सबके सामने ही थप्पड़ों से पिटाई कर दी।

CG- प्राचार्य ने शिक्षिका को स्कूल में पीटा : प्राचार्य को नागवार गुजरा महिला शिक्षकों का चाय पीना, सबके सामने स्कूल में ही कर दी पिटाई, एक घुसी टेबल के नीचे तो दूसरी ने लगाई दौड़.....
CG- प्राचार्य ने शिक्षिका को स्कूल में पीटा : प्राचार्य को नागवार गुजरा महिला शिक्षकों का चाय पीना, सबके सामने स्कूल में ही कर दी पिटाई, एक घुसी टेबल के नीचे तो दूसरी ने लगाई दौड़.....

बलरामपुर। बलरामपुर जिले से महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में एक प्राचार्य ने महिला शिक्षकों को सबके सामने ही थप्पड़ों से पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि स्कूल के प्राचार्य को महिला शिक्षकों का चाय पीना पसंद नहीं था और इसी बात पर प्राचार्य ने दो महिला शिक्षकों को थप्पड़ों से पीट दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह के लगभग 11:00 बज रहे थे महिला शिक्षक अपनी क्लास लेने के बाद चाय पीने के लिए टेबल पर बैठे ही थे। तभी गुस्से से आगबबूला प्राचार्य आईडी खलखो वहां पहुंच गए और चाय पीने से मना करते हुए महिला शिक्षकों को पहले जमकर फटकार लगाई फिर दो महिला शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।

प्राचार्य के इस कृत्य से महिला शिक्षिकाएं काफी डर गईं। एक महिला शिक्षक वहां से भाग गई जबकि दूसरी टेबल के नीचे घुस गई। पीड़ित शिक्षिका मीनू सिंह और रेणु त्रिपाठी ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्र से की है। उन्होंने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मामले में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही है। इस घटना के बाद से सभी टीचर्स लामबंद हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।