CG-नौ अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त: कलेक्टर ने जारी किया आदेश,शिकायत पर बड़ा एक्शन…9 अधिकारी-कर्मचारी की सेवा समाप्त…जानिए मामला....

संविदा में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों पर संविदा नियम अंतर्गत सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई CG-nine officers-employees sacked: Collector issued order, big action on complaint… 9 officer-employee service terminated

CG-नौ अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त: कलेक्टर ने जारी किया आदेश,शिकायत पर बड़ा एक्शन…9 अधिकारी-कर्मचारी की सेवा समाप्त…जानिए मामला....
CG-नौ अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त: कलेक्टर ने जारी किया आदेश,शिकायत पर बड़ा एक्शन…9 अधिकारी-कर्मचारी की सेवा समाप्त…जानिए मामला....

CG-nine officers-employees sacked: Collector issued order, big action on complaint,9 officer-employee service terminated

रायपुर 27 अक्टूबर 2022। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा महिला बाल विकास विभाग जिला रायपुर अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल गृह, बाल संप्रेषण गृह में संविदा में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों पर संविदा नियम अंतर्गत सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर ने बताया कि विभाग अधीन कार्यरत 9 अधिकारी-कर्मचारियों को खराब गोपनीय प्रतिवेदन ,कार्य पर नियमित रूप से अनुपस्थिति, पीड़ित पक्ष से दुर्ववहार, महिला कर्मचारियों से दुर्वव्यहार की लंबे समय से शिकायत प्राप्त होने के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा अनुशंसा उपरांत कलेक्टर द्वारा सेवा बर्खास्त की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा संविदा भर्ती नियम 2012 के उपबंधो द्वारा कार्य की उपयुक्तता का आकंलन पश्चात इनकी सेवाए 31 अक्टूबर 2022 से स्वतः समाप्त मानी जाएगी।