CG MBBS के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: AIIMS के हास्टल में मेडिकल स्टूडेंट की फंदे में लटका मिला शव, मचा हड़कंप....जाँच में जुटी पुलिस…
CG news MBBS student commits suicide by hanging MBBS के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हास्टल में मेडिकल स्टूडेंट की लाश देखकर हड़कंप मंच गया। खबर है कि छात्र डिप्रेशन में था। मृतक का नाम शिवम पवार बताया जा रहा है।




CG news MBBS student commits suicide by hanging
रायपुर 10 सितंबर 2022। MBBS के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हास्टल में मेडिकल स्टूडेंट की लाश देखकर हड़कंप मंच गया। खबर है कि छात्र डिप्रेशन में था। मृतक का नाम शिवम पवार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वो राजधानी के एम्स में MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि मृतक पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
एम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट ने बाकि साथियों से मुलाकात की, वो क्लास अटेंड करने भी गया था। उसने क्लास अटेंड की, इसके बाद हॉस्टल में अपने कमरे में चला गया। उसने कमरा अंदर से लॉक कर लिया। कुछ देर बाद लंच के लिए जब दोस्त बुलाने आए तो दरवाजा नहीं खोला। स्टूडेंट्स ने सीनियर्स को बताया। इसके बाद डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया। अंदर चादर से बने फंदे पर स्टूडेंट लटका हुआ था।
पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाले छात्र का नाम शिवम पवार था। वो MBBS सेकंड ईयर का छात्र था। 20 साल का शिवम एमपी के दमोह का रहने वाला था। पिछले साल ही रायुपर एम्स में आकर पढ़ाई शुरू की थी। फंदा बांधने के लिए इसने सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया। पुलिस को उसके कुछ दोस्तों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से शिवम पढ़ाई को लेकर डिप्रेस चल रहा था। एक दो महीने से उसकी परेशानी बढ़ गई थी।एम्स ने भी एक कमेटी बनाई है, जो इस मामले की आंतरिक तौर पर जांच करेगी।