CG News : अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने इंडिया गॉट टैलेंट जीतकर पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, अब यहां होगा स्वागत....

सीमित संसाधनों के बाद भी मेहनत और लगन से अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। अद्भुत,आश्चर्यजनक,अकल्पनीय पूरी दुनिया को अपने प्रतिभा से लोहा मनवाने वाले सोनी टीवी द्वारा आयोजित इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 10 के विनर बने समाज के रियल हीरो अबूझमाड़ के मलखम्भ टीम ने पूरे देश दुनिया में अबूझमाड़ नारायणपुर जिला छत्तीसगढ़ का नाम करिश्माई प्रदर्शन से रोशन किया है।

CG News : अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने इंडिया गॉट टैलेंट जीतकर पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, अब यहां होगा स्वागत....
CG News : अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने इंडिया गॉट टैलेंट जीतकर पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, अब यहां होगा स्वागत....

धमतरी। सीमित संसाधनों के बाद भी मेहनत और लगन से अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। अद्भुत,आश्चर्यजनक,अकल्पनीय पूरी दुनिया को अपने प्रतिभा से लोहा मनवाने वाले सोनी टीवी द्वारा आयोजित इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 10 के विनर बने समाज के रियल हीरो अबूझमाड़ के मलखम्भ टीम ने पूरे देश दुनिया में अबूझमाड़ नारायणपुर जिला छत्तीसगढ़ का नाम करिश्माई प्रदर्शन से रोशन किया है।

9 नवंबर को मलखंभ टीम रायपुर से नारायणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गोंड समाज विकास समिति जिला धमतरी द्वारा 9 नवंबर को प्रातः 09:30 बजे अंबेडकर चौक में पूरी टीम का आगमन अवसर पर संक्षिप्त स्वागत सम्मान किया जाएगा।


जिलाध्यक्ष शिवचरण नेताम द्वारा समाज के गौरव सभी प्रतिभागियों का स्वागत सम्मान हेतु सामाजिकजनों,खेल प्रेमियों,युवाओं से अनुरोध किये हैं कि उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ के गौरव इंडिया गॉट टैलेंट के सीजन 10 के विनर बने अबूझमाड़ के मलखम्भ टीम का अभूतपूर्व स्वागत हेतु उपस्थिति प्रदान करें।