CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश,जंगल में एक साथ फंदे पर लटके मिले दोनों...इलाके में सनसनी...
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिलें से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं। यहाँ खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम सलगापाट के मुकुन्दी खपरी खार में प्रेमी जोड़े ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी




CG- Lover couple commits suicide: painful end of love story, dead body of boyfriend-girlfriend found
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिलें से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं। यहाँ खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम सलगापाट के मुकुन्दी खपरी खार में प्रेमी जोड़े ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह युवक और युवती का शव पेड़ से लटका देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नारद यादव 19 वर्षीय कामठा का है, वहीं मृतिका पिंकी यादव 21 सलगापाट की थी। दोनों रिश्ते में समधी लगते हैं।
गांव के कैलाश साहू अपने खेत में बोर चालू करने गए तभी उन्होंने जोड़ो को फांसी पर लटका देख सरपंच गोपाल साहू को जानकारी दी। इसके उपरांत सरपंच ने 112 और टीआई को घटना की जानकारी दी। इधर सुसाइड से पहले युवती ने अपने मोबाइल को तोड़ कर खेत में फेंक दिया और युवक का मोबाइल घटना स्थल पर मिला। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं गांव के लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।