CG - लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की बिगड़ी तबीयत, इस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे राजपुर, बैठक छोड़ इलाज के लिए हुए रवाना.....
सरगुजा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज आज संगठन की बैठक में बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे हुए थे। जहां बैठक के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। मौके पर ही डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया।




बलरामपुर। सरगुजा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज आज संगठन की बैठक में बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे हुए थे। जहां बैठक के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। मौके पर ही डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया। फिर बेहतर इलाज के लिए वह बैठक छोड़कर अंबिकापुर रवाना हो गए।
आपको बता दें कि चिंतामणि महाराज की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद अब भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए सरगुजा सीट से उम्मीदवार उतारा है।