CG - छुट्टी ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले के लिए स्थानीय अवकाश का हुआ ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां....
कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के तहत बस्तर जिले के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।




जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के तहत बस्तर जिले के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके तहत 10 सितम्बर मंगलवार को नवाखाई,14 अक्टूबर सोमवार को बस्तर दशहरा बाहर रैनी और 1 नवम्बर 2024 शुक्रवार को दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथियों में कोषालय एवं उप कोषालय यथावत खुले रहेंगे।
आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 25 मार्च 2024 को होली के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा 25 मार्च 2024 को होली पर्व के मौके पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लाइसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ) और विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटीन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 24 मार्च को समयावधि पश्चात् बंद करने सहित 25 मार्च को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।