CG- सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार: राजनीतिक पहुंच बताकर शिक्षक ने कई लोगों के साथ कर दिया ये बड़ा कांड
CG news, Government employee arrested, teacher committed this big crime by claiming political connections




नयाभारत डेस्क। सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई हुई है। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का मामला है। संदीप कुमार बंजारे के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत आवेदन पेश किया कि केशव प्रसाद बंजारे निवासी ग्राम बहतरा मस्तुरी बिलासपुर अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर जिला एवं सत्र न्यायालय में भृत्य के पद पर नौकरी लगवा देने की बात बोलकर प्रार्थी से नगदी रकम 7,00,000 रू. ले लिया।
न तो नौकरी लगवाया और न ही पैसा वापस किया। इसी तरह अन्य कई लोगों से नौकरी लगवाने एवं ट्रांसफर करवाने के नाम पर कुल 60,59,000/रू. लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली। थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अप.क्र. 365/2024 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
आरोपी केशव प्रसाद बंजारे पिता रेवाराम बंजारे उम्र 38 साल साकिन ग्राम बहतरा पो. भटचाैका थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम भाठागांव चाैक सिमरन स्कवेयर म.नं. 501 ब्लाक नं. सी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।