CG-घुसखोर महिला टीआई गिरफ्तार : घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,महिला TI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,कार्रवाई से मचा हड़कंप...

रायपुर। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर की महिला थाना टीआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई का नाम वेदवती दरियो हैं।

CG-घुसखोर महिला टीआई गिरफ्तार : घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,महिला TI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,कार्रवाई से मचा हड़कंप...
CG-घुसखोर महिला टीआई गिरफ्तार : घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,महिला TI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,कार्रवाई से मचा हड़कंप...

रायपुर।  एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर की महिला थाना टीआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई का नाम वेदवती दरियो हैं।

दरअसल, 498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज करने के नाम महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद 35 हजार हजार पर सौदा हुआ। चूँकि पीड़िता पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने इसकी शिकायत रायपुर ACB से की। शिकायत की पुष्ठी होने पर ACB कि टीम ने आज कार्रवाई करते हुए महिला टीआई को 20 हजार रिश्वत लेते रेंज हाथों गिरफ्तार किया ।

बता दें कि लम्बे समय बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस के खिलाफ भी अब एक्शन चालू हो गया है। इसके पहले एसीबी ने अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की थी। प्रार्थी के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB ने पकड़ा था