CG शिक्षाकर्मी निकला बाइक चोरों का मास्टरमाइंड : घूम-घूमकर चुराते थे बाइक , मिनटों में कर देते थे पार्ट-पार्ट अलग , गाड़ियों को खपाने का तरीक़ा जान हो जाएँगे हैरान….शिक्षक सहित 5 शातिर गिरफ्तार………




डेस्क : बिलासपुर के भीड़ भाड़ वाली जगहों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक शिक्षाकर्मी है। गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 9 लाख रुपए के कुल 12 बाइक और स्कूटी मिली है। जिन्हें यह मास्टर की के जरिए मॉल और बाजारों से चोरी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 खुली हुई दो पहिया वाहन भी जब्त की है। लेकिन अंदर की खबर है कि बिलासपुर पुलिस ने इस गिरोह से चोरी की बाइक खरीदने वाले शहर के दो बड़े कबाड़ियों पर मेहरबानी दिखाई है। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया।
बिलासपुर पुलिस ने दरअसल आज एक बाइक चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरोह का मुख्य सदस्य राजेंद्र साहू(28) शहर में घूम घूम कर बृहस्पति बाजार, कंपनी गार्डन और मैग्नेटो मॉल के पास से बाइक चुराया करता था। जिन्हें वह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेच दिया करता था। वहीं जो गाडियां नहीं बिकती थी उन्हें उसके मैकेनिक साथी रघुनंदन ध्रुव(45), प्रमोद(37) और ओमकार रात्रे(28) खोल कर उसके पार्ट्स निकाल लिया करते थे।
जिसे कबाड़ी फारुख(32) खरीद लिया करता था। बाद में वह इसे बड़े कबाड़ियों को बेच दिया करता था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस खुलासे से पहले पूछताछ के लिए इस गिरोह के 7 सदस्यों को थाने में लेकर आई थी। लेकिन बाद में 2 को रवानगी दे दी गई। जिनपर मेहरबानी दिखाई गई वह आरोपी शहर के बड़े कबाड़ी हैं।
मिनटों में गाड़ियों का पुर्जा-पुर्जा कर दिया जाता था अलग
दरअसल बिलासपुर के कई मॉल और शॉपिंग सेंटर के बाहर से लगातार बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। बढ़ रही चोरी की इस वारदात के बाद एसपी दीपक झा के निर्देश पर ASP उमेश कश्यप व सीएसपी मंजूलता ने पुलिस टीम को मामले की जांच में लगाया। टीम ने जांच शुरू की, तो उसी दौरान ओंकार रात्रे नाम के बाइक मैकनिक के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने जब गैरेज में छापा मारा तो वहां से कई बाइक-स्कूटी के अलावे उसके पार्ट्स भी मिले। पुलिस ने ओंकार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू तो उसने राजेंद्र साहू के बारे में जानकारी दी। ओंकार ने बताया कि राजेंद्र साहू उसे चोरी की बाइक-स्कूटी लाकर देता है, जिसका पार्टस खोलकर वो बेच दिया करता है।
पकड़े गएआरोपियों में एक शिक्षा कर्मी
पुलिस ने शहर में बाइक चोरी करने के आरोप में जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से रघुनंदन ध्रुव शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के पद पर कार्यरत है।सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि कोटा ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल में उसकी पोस्टिंग है।