CG - मोहब्बत में मिली मौत : लिव-इन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को दी खौफनाक सजा, पहले उतरा मौत के घाट, फिर शव के साथ किया ये काम......
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पुलिस में पकड़े जाने के डर से शव को आग के हवाले कर दिया।




कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पुलिस में पकड़े जाने के डर से शव को आग के हवाले कर दिया। आरोपी को पुलिस ने घटना के 72 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की आरोपी का नाम मनबोध भारद्वाज है। जो मृतिका के साथ पिछले चार सालों से रह रहा था।
दरअसल, 9 जून को कुसमुण्डा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अमगांव के सोनदरहा नाला के पास एक महिला की अधजली लाश पड़ी है। पुलिस इस सूचना पर मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला का शव बुरी तरह से जल चुका था, जिस वजह से उसकी पहचान करना पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण कार्य था। इसी बीच ग्राम सेमरा के तेरस राम कश्यप एवं दशरथ कश्यप ने महिला की पहचान बहन राम कुमारी के रूप में की।
जाँच के दौरान पता चला कि मृतिका का विगत 3-4 वर्षो से मनबोध भारद्वाज निवासी बोकरा मुड़ा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। मनबोध अपना घर छोड़कर मृतिका के साथ ही उसके घर में रहता था और 8 जून को मृतिका को लेकर कटघोरा की तरफ निकला था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेही मनबोध भारद्वाज की तलाश कर उसे पकड़ा गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नि की कुछ साल पहले ही मृत्यू हो चुकी थी। घर में उसके बच्चे हैं, जिनसे मिलने के लिए वो समय समय पर अपने घर जाते रहता था। मृतिका चाहती थी कि वो उसके साथ रहे। इसी बात को लेकर मृतिका बार बार साथ रहने का दबाव बनाती थी। रामकुमारी के दबाव से वो परेशान होकर मनबोध भारद्वाज ने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।