CG Crime News : जमीनी विवाद में बवाल, आपस में भिड़े दो पक्ष, कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट....

रायगढ़ उड़ीसा मार्ग पर नवापाली के पास जमीन विवाद के चलते एक युवक की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नाकेबंदी कर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

CG Crime News : जमीनी विवाद में बवाल, आपस में भिड़े दो पक्ष, कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट....
CG Crime News : जमीनी विवाद में बवाल, आपस में भिड़े दो पक्ष, कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट....

रायगढ़। रायगढ़ उड़ीसा मार्ग पर नवापाली के पास जमीन विवाद के चलते एक युवक की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नाकेबंदी कर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी भी बरामद की गई है। घटना चक्रधऱ नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि मांझापारा में रहने वाले किसान हरिलाल खड़िया की पुश्तैनी जमीन थी जिसे विशाल ठाकुर नामक युवक बेजा कब्जा कर रहा था। इस बात को लेकर पूर्व में भी किसान और विशाल ठाकुर के बीच विवाद हुआ था। रविवार को फिर से विशाल ठाकुर किसान की जमीन को कब्जा करने के लिए समतल करने लगा।

किसान हरिलाल खड़िया को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने विशाल को कब्जा करने से रोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आनन फानन में हरिलाल खड़िया ने विशाल पर कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।