CG Crime News : पति बना हैवान..! मसाला कूटने की मूसली से कूटा पत्नी का सिर, वजह जान हो जाएँगे रोंगटे खड़े…

सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरसल बताया जा रहा है, कि सारंगढ़ के ग्राम हिर्री निवासी शिव कुमार खूंटे का शराब के नशे में अपनी पत्नी सुवेंद्री खूंटे से किसी घरेलु बात को लेकर झगड़ा हो गया था CG Crime News: Husband became a monster..! Wife's head beaten with pestle

CG Crime News : पति बना हैवान..! मसाला कूटने की मूसली से कूटा पत्नी का सिर, वजह जान हो जाएँगे रोंगटे खड़े…
CG Crime News : पति बना हैवान..! मसाला कूटने की मूसली से कूटा पत्नी का सिर, वजह जान हो जाएँगे रोंगटे खड़े…

CG Crime News: Husband became a monster..! Wife's head beaten with pestle

सारंगढ़। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरसल बताया जा रहा है, कि सारंगढ़ के ग्राम हिर्री निवासी शिव कुमार खूंटे का शराब के नशे में अपनी पत्नी सुवेंद्री खूंटे से किसी घरेलु बात को लेकर झगड़ा हो गया था। अवैध संबंध की जानकारी मिली है । झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया की आरोपी ने गुस्से में आकर घर में रखे मसाला कूटने के मूसली से अपनी पत्नी के सर पर वार कर दिया।

वार इतना जोरदार था की उसकी पत्नी वही बेहोश होकर गिर गई, जिसे आनन-फानन में सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जंहा ईलाज के दौरान उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकरी जैसे ही मृतिका सुवेंद्री खूंटे के परिवार को लगी उन्होंने तत्काल घटना की सूचना सारंगढ़ कोतवाली थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिव कुमार खूंटे को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।