CG ब्रेकिंग : पावर प्लांट में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 5 मजदूर घायल, मची अफरातफरी....
जिले में स्थित एक पावर प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. दीपका चाकाबुड़ा ACB पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हुए हैं.




कोरबा। जिले में स्थित एक पावर प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. दीपका चाकाबुड़ा ACB पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद पावर प्लांट में हड़कंप मच गया है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि जो घायल हुए है उनमे, इंजीनियर –राजू साहू, ऑपरेटर. – प्यारेलाल पटेल, हेल्पर–. – अजय तिर्की, हेल्पर – आदित्य कुमार वही दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।